अगर आप आजकल किसी भी फिटनेस मैगजीन को पढ़ते है तो कहीं न कहीं आपको पोस्ट वर्कआउट न्यूट्रिशन के महत्व के बारे में पढ़ने को मिल जाता होगा। हैवी वर्कआउट या व्यायाम करने के बाद हमारे शरीर को ऊर्जा की बहुत आवश्यकता होती है उसके लिए वर्कआउट करने के एकदम बाद हल्का फुल्का स्नैक्स (जिसमे खासतौर पर प्रोटीन स्मूथीज,शेक या प्रोटीन बार ) जरूर लेना चाहिए। पोस्ट वर्क आऊट डाइट हमेशा उच्च गुणवता के प्रोटीन, कॉम्प्लेक्स कार्ब्स , फैटी एसिडस , मल्टी मिनरल्स और मल्टीविटामिन्स पर आधारित होती है।
पोस्ट वर्कआउट स्नैक्स लेने का क्या उद्देश्य होता है ?
ज्यादातर ट्रेनर्स और न्यूट्रिशनिस्ट यही बताते है की पोस्ट वर्कआउट स्नैक्स लेने का मतलब है की कार्ब्स और प्रोटीन का कॉम्बिनेशन लेना। इस तरह का भोजन 2 तरह के काम करता है –
- शरीर के ऊर्जा की पूर्ती करना
- मांसपेशियों की मरम्मत और निर्माण करना