मैंने अपने विभिन लेखों में बार बार जोर दे कर लिखा है कि चैंपियन बॉडीबिल्डरस होना एक ईश्वर की देंन है , ना कि ये अत्याधिक मेहनत का नतीजा है, या किसी खास तरह कि महंगी दवाईओं या सप्लीमेंट का नतीजा है और ये भी सच्चाई है कि एक अच्छा चैंपियन जरुरी नहीं कि अच्छा इंसान भी हो |
ई.८० से ९० प्रतिशत जिला, राज्य या राष्ट्रीए स्टार के बॉडीबिल्डर अपने आस पास मंडराते हुए अनगिनत भोले भाले फैंस व बॉडीबिल्डिंग के दीवानो को लूट रहे है और उनको ना जाने कौन कौन सी महंगी दवाएं व सप्लीमेंट का कोर्स करवा रहे है |
ये मैं बड़े दुःख के साथ लिख रहा हूँ के अनगिनत ऐसे बॉडीबिल्डिंग के प्रेमी मेरे संपर्क मे आते है जो इन कठोर हृदय, अपने आप को कोच कहाने वालो के हाथो लूट चुके होते है और बॉडीबिल्डिंग के प्रेमी बॉडी बनाने के चक्र में अपनी जेबे कटवा लेते हे | वो सब तो सस्ते व लेबल रहित दवाएं , टीके, बिना लेबल के पोच्च, इम्पोर्टेड दिखने वाले नकली डिब्बे , बिना बिल के सप्लीमेंट , बिना FSSAI मार्क के सप्लीमेंट को हज़रो रुपया में बेच कर ठगी कर रहे है |
ऐसे अपने आप को गुरु कहलवाने वालो को ये नहीं पता चलता के वो जाने अनजाने में कितने लोगो को बॉडीबिल्डर तो नहीं बना रहे है, परन्तु मरीज़ जरूर बना रहे है | मैं उन लाखो बॉडी के दीवानो को सावधान करना चाहता हूँ के वो ऐसे खतरनाक बॉडीबिल्डिंग के हैवानो से बचे | जो विभिन्न प्रकार के टीके गोलियों और महंगे सप्लीमेंट्स के जरिए कोर्से करने के लिए प्रेरित करते हे कि आप उन जैसे बॉडीबिल्डर बन जायेंगे |
मैं आप को इस लिए बताना चाहता हूँ कि आप जैसे बॉडीबिल्डिंग के दीवाने अपने माँ बाप के पैसे ख़राब कर रहे है और अपनी सेहत खराब कर रहे है | हो सकता है ये नकली माल आप को कुछ देर के लिए थोड़ी सी बॉडी बना दे , जो कि पूर्णतया स्थायी होती है या कुछ देर के लिए होती है और जिससे शरीर को नुकसान मिलता है वो ज्यादातर तो ज़िन्दगी भर साथ रहता है | ये दुष्परिणाम लिवर कैंसर , बे-औलाद , नपुंसकता , कमजोरी , खराब आंत, दिमागी कमजोरी, घुटने व अन्य जोड़ ख़राब, मांसपेशियों का पीड़ाग्रस्त , अधरंग जैसी अन्य बीमारियां हो सकती है |
अभी कुछ ही दिन पहले एक गरीब परन्तु अथाह बॉडी लवर ने पत्र लिख कर रिपोर्ट किया की एक ऐसे ही नामी गुरु के रूप में एक भेडिए ने २-३ महीने लगातार टीके गोलीयों व डिब्बो का कोर्से करवाते हुए २ लाख रुपये लूट लिए | हम ने अपनी संस्था कि तरफ से छानबीन करके उस महागुरु को पकड़ा और लाइफ के लिए बेन लगाया | ऐसे ही कई बच्चो को शातिर लालची चैंपियंस से बचाया जिनको वह लगातार लूट रहा था | उन्हें ये कहे कर भी डराया जाता था और ब्लैकमेल किया जाता कि अगर कोर्से बीच में छोड़ा तो आपकी मौत भी हो सकती है |
ऐसे अनेक शेर कि खाल में भेड़िए घूम रहे हैं जो आप को शेर बनाने के ख्याब दिखा कर लूट रहे है और बेवकुफ बना रहे है | ऐसे खतरनाक शरीर से दिखने वाले सीनियर बॉडी बिल्डरस से, क्लब के अपरिपक्व कोचों से, विभिन्न कैमिस्टों के दलालों से, सब-स्टैंडर्ड सप्लीमेंट बनाने वालों से बचें और औरों को बचाएं |
यह मैं अपने ३८ साल के अनुभव से कह सकता हूँ कि ड्रग्स व स्टीरॉइड्स कि बॉडी बनाने में, या किसी भी खेल की क्षमता बढ़ाने में कोई रोल नहीं है| यह आपको पानी कि बुलबुले की तरह कुछ अस्थाई फ़ायदा तो देंगे परन्तु स्थाई तौर पर शरीर में दुष्प्रभाव छोड़ जायेंगे |
अगर आपको वाकई में ही अपनी सेहत को, अपनी बॉडी को, अपनी ताकत को स्थाई तौर पर बढ़ाना है तो आपको पर्याप्त व्यायाम, पर्याप्त आराम, पर्याप्त खुराक तथा पर्याप्त ज्ञान की आवश्यकता है |
यह आर्टीकल बड़े दुःख के साथ लिख रहा हूँ और महसूस कर रहा हूँ कि मुझे काफी साल पहले लिखना चाहिए था कि शायद मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने कि बाद कुछ भोले भाले बॉडी बिल्डिंग के दीवाने मरीज बनने और कंगाल होने से बच जाते |
डॉ. रणधीर